आपका हार्दिक स्वागत...

"ख़बरों से रूबरू तो हम अनेक माध्यमों से होते हैं लेकिन “खबर छत्तीसी” ऐसी विश्लेषणात्मक पत्रिका है जो विषय विशेषज्ञों के जरिये खबरों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विवेचनात्मक दृष्टिकोण डालती अपने सामाजिक सरोकारों और दायित्वों का परिपालन करती है. “खबर छत्तीसी” के साथ सत्य को परखिये सर्वथा नवीन वैचारिक धरातल पर.... "

Wednesday 18 July 2012

कालीबाड़ी अस्पताल की स्थिति दयनीय


रायपुर, 4 जुलाई। राजधानी के कालीबाड़ी स्थित जिला क्षय एवं टी.बी. चिकित्सालय में इन दिनों अव्यवस्था का आलम है। एकमात्र टी.बी. अस्पताल होने के कारण यहां मरीजों की भीड़ लगी रहती है। कभी डॉक्टर नहीं मिलते हैं तो कभी लोगों को यथोचित दवाइयां ही नहीं मिल पाती है। आसपास की झुग्गी बस्तियों से ही यहां इलाज करवाने मरीज आते हैं जो आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं होते की कहीं अन्य स्थान पर जाकर अपना इलाज करा सकें। ऐसी स्थिति में यहां फैली अव्यवस्था से लोगों को खासी परेशानी होती है। अस्पताल में अपना ईलाज कराने आए मरीजों ने बताया कि यहां डॉक्टरों की कमी के अतिरिक्त दवाओं की भी कमी बनी हुई है। डॉक्टर बाहर से दवा खरीदने कहते हैं जो गरीब मरीजों के लिए संभव नहीं है। इसके अतिरिक्त यहां मरीजों को भर्ती करने के लिए बनाए गए कक्ष की भी दयनीय स्थिति है। लगभग सभी बिस्तर टूटे-फूटे तथा जर्जर हालत में है। बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है। बिस्तरों पर चादर नहीं है। अगर किसी मरीज को भर्ती होना पड़े तो उसे इन सभी अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ेगा है। अस्पताल में सुविधाओं की कमी की बात को स्वीकारते हुए यहां के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बताया कि इस संबंध में कई बार शासन को पत्र लिखकर इस चिकित्सालय की हालात को दुरूस्त करने की अपील की जा चुकी है पर अब तक हालात जस की तस है। इस अस्पताल की बेहतरी  के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। सबसे दयनीय स्थिति तो मरीजों को जिस कक्ष में उपचार हेतु भर्ती किया जाता है वहां है। बारिश के दिनों में इस कक्ष के अधिकांश हिस्से में पानी टपकता है जिससे यहां खड़ा होना भी मुश्किल होता है। बहरहाल इस चिकित्सालय के रखरखाव पर अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो मरीजों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है? अत: प्रशासन को तत्काल इस ओर ध्यान देकर इसकी हालात को दुरूस्त किया जाना चाहिए।