आपका हार्दिक स्वागत...

"ख़बरों से रूबरू तो हम अनेक माध्यमों से होते हैं लेकिन “खबर छत्तीसी” ऐसी विश्लेषणात्मक पत्रिका है जो विषय विशेषज्ञों के जरिये खबरों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विवेचनात्मक दृष्टिकोण डालती अपने सामाजिक सरोकारों और दायित्वों का परिपालन करती है. “खबर छत्तीसी” के साथ सत्य को परखिये सर्वथा नवीन वैचारिक धरातल पर.... "

Wednesday 18 July 2012


गलती रविवि की, भुगत रहे छात्र


रायपुर, 18 जुलाई। पंडित रविशंकर विश्व विद्यालय में इन दिनों त्रुटि सुधार सहित अन्य कार्यों के लिये छात्रों की भारी भीड़ जमा हो रही है। इस वर्ष परीक्षा परिणाम में बड़ी संख्या में छात्र व पिता का नाम सहित अन्य जानकारियों में त्रुटि हो गई है जिसे सुधरवाने में छात्रों के पसीने छूट रहे हैं। परिसर में उपस्थित छात्रों ने बताया कि यहां पर इस संबंध में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है कि त्रुटि सुधार से संबंधित किस विभाग में होगा जिसके कारण छात्रं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अंकसूची तथा डिग्री सहित अन्य कागजातों में गलती के कारण कालेजों में प्रवेश भी नहीं मिल पा रहा है। वहीं भिलाई से आये एक छात्र ने बताया कि उसे परीक्षा में शामिल होने के बाद भी अंकसूची में एक विषय में अनुपस्थित बताकर अनुत्र्तीण घोषित कर दिया गया है जिसके लिये वह एक सप्ताह से विश्व विद्यालय के चक्कर काट रहा है। एक सप्ताह बाद कालेज से रिकार्ड मंगाकर देखने की बात कही गई थी ऐसा नहीं किया गया है। इससे उसे अन्य कालेज में दाखिला भी नहीं मिल पा रहा है। कमोबेश यही स्थिति रविवि परिसर में खड़े अधिकांश छात्रों की है। इसके साथ ही समय पर डिग्री मिलने की लगातार शिकायत सामने आ रही है। एक छात्र के 2007 में स्नातक उत्तीर्ण होने की डिग्री उसे अब तक प्राप्त नहीं हो सकी है वहीं इसे मानवीय भूल बताते हुये विश्व विद्यालय प्रशासन ठीक करा देने की बात कह रहा है तथा अधिकारियों द्वारा स्टाफ की कमी को भी इसका कारण बताया जा रहा है। बहरहाल बड़ी संख्या में अंकसूची तथा अन्य महत्वपूर्ण ,कागजातों में हुई त्रुटियों ने एक बार फिर रविशंकर विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। अब यही अपेक्षा की जा रही है कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुये प्राथमिकता के आधार पर त्रुटि सुधार के कार्य कराए जाये।