आपका हार्दिक स्वागत...

"ख़बरों से रूबरू तो हम अनेक माध्यमों से होते हैं लेकिन “खबर छत्तीसी” ऐसी विश्लेषणात्मक पत्रिका है जो विषय विशेषज्ञों के जरिये खबरों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विवेचनात्मक दृष्टिकोण डालती अपने सामाजिक सरोकारों और दायित्वों का परिपालन करती है. “खबर छत्तीसी” के साथ सत्य को परखिये सर्वथा नवीन वैचारिक धरातल पर.... "

Wednesday 18 July 2012

बिजली गुल होने से पुरानी बस्ती वासी परेशान


रायपुर, 8 जून। तपती गर्मी में बार-बार बिजली गुल होने से पुरानी बस्ती, लोहार चौक, सरस्वती चौक, प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र की जनता बेहद परेशान हैं। ट्रांसफार्मर की कमी एवं उचित देख-रेख के अभाव में इन क्षेत्रों में दिन में कई बार बिजली गुल हो जाती है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस संबंध में विद्युत मंडल को शिकायत करने पर अधिकारी जांच कराने की बात कहते हैं पर समस्या का स्थायी समाधान अब तक नहीं हो सका है। दो दिन पूर्व ही विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा सेन्ट्रल कॉल सेन्टर की भी स्थापना की गयी है पर कंपनी द्वारा दिए गए नंबरों में फोन करने पर भी जनसमस्या का निवारण नहीं हो पा रहा है इसके साथ ही फील्ड में कार्य करने हेतु गैंग की कमी भी बनी हुई है। बहरहाल तपती गर्मी में बार-बार बिजली गुल होने से उक्त क्षेत्रवासियों का आक्रोश भी दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है।