आपका हार्दिक स्वागत...

"ख़बरों से रूबरू तो हम अनेक माध्यमों से होते हैं लेकिन “खबर छत्तीसी” ऐसी विश्लेषणात्मक पत्रिका है जो विषय विशेषज्ञों के जरिये खबरों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विवेचनात्मक दृष्टिकोण डालती अपने सामाजिक सरोकारों और दायित्वों का परिपालन करती है. “खबर छत्तीसी” के साथ सत्य को परखिये सर्वथा नवीन वैचारिक धरातल पर.... "

Wednesday 18 July 2012

स्टैंड की पार्किंग में अव्यवस्था


रायपुर, 6 जुलाई। राजधानी के रेलवे स्टेशन में वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान की कमी है। स्टैंड चलाने वाले ठेकेदार की मनमानी और गुंडागर्दी से यात्री इन दिनों बेहद परेशान हैं। आटो और रिक्शे वालों द्वारा अनाधिकृत रुप से अपने वाहन परिसर के अंदर ही खड़े कर दिये जाते हैं ऐसी स्थिति में बाइक सवारों के लिए वाहन खड़े करने  का स्थान नहीं होता। सबसे अधिक परेशान तो वे होते हैं जो अपने किसी परिजन को छोडऩे या लेने आए होते हैं। उन्हें न तो परिसर में गाड़ी पार्क करने दिया जाता है और न ही कम समय के लिए स्टैंड वाले गाड़ी रखने देते हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी दुवर््यवहार की खबरें मिलती ही रहती है। इस दौरान स्टैंड के ठेकेदार द्वारा रखे गए लड़के अन्य स्थानों में खड़े वाहनों को भी स्टैंड में लाकर रख देते हैं और पैसा मांगते हैं। पैसे न देने पर लड़कों द्वारा यात्रियों और उनके परिजनों से बदसलूकी की जाती है। कई बार स्टेशन परिसर में हाथापाई की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। स्टेशन को वर्तमान में सुंदर और सुविधाजनक बनाने का प्रयास रेलवे प्रशासन द्वारा किया जा रहा है पर वाहनों की पार्किंग की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे आम जनता को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस की उदासीनता तथा देखरेख की कमी से स्टैंड के ठेकेदार तथा कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं।